उन्नाव, अगस्त 9 -- उन्नाव। निराला प्रेक्षागृह में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष कार्यक्रम हआ। जिसमें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आल्हा गायन, देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य विकास अधिकारी कृति राज ने कहा आज बहुत ही खास दिन है। हम काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समापन समारोह मना रहे हैं। जिस जज्बे और भावना के साथ देश के वीर सपूतों ने हमें देश को आजाद करके दिया है खून पसीना बहाया है अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें उसी भावना के साथ हमें याद करने का दिन है। अब देश की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। कहा भारत देश में अधिक से अधिक युवा निवास करते हैं आप सब युवा देश के भविष्य हैं । देश विकसित बने और शिक्षा, विज्ञान, कला, साहित्य, संस्कृति में अग्रणी हो इसक...