सीवान, अगस्त 11 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। शहर के मोहन बजार स्थित एक मैरेज हॉल में राजद ने शहीद रामफल की 101वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई। समारोह के मुख्य अतिथि व राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने शहीद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि रामफल मंडल 1942 के क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। वे निहायत निडर व स्वाभिमानी इंसान थे। उन्होंने जीते जी अपने स्वाभिमान पर कभी आंच नहीं आने दिया। अंग्रेंजों के सामने फांसी के तख्ते पर झूल गए। लेकिन, अपने विचार से डिगे नहीं। एमएलसी विनोद जायसवाल ने शहीद के पुत्र अमीरी लाल मंडल, पौत्र सुखारी लाल मंडल शहित परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। एमएलसी ने कहा कि शहीद के शहदत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सभा को पूर्व मंत्री इंद...