आरा, सितम्बर 15 -- पूरे विश्व मे उथलपुथल होने के बाद भी देश तीसरी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है - एसपी अगिआंव, संवाद सूत्र। प्रखंड के लसाढ़ी गांव में सोमवार को शहीद सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय तौर पर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए 12 स्वतंत्रता सेनानियों की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक बिजयेंद्र यादव, प्रभुनाथ राम, विद्यानंद विकल, प्रमुख मुकेश यादव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला पार्षद फूलवंती देवी, मुखिया भूपेंद्र यादव , शैलेन्द्र राम, बाबुनन्द सिंह सहित अन्य ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी स...