नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- रेनो इंडिया देश के SUV सेगमेंट में अपनी पोजीशन बेहतर करने के लिए कमर कस चुकी है। या यूं कहा जाए कि उसकी ऑल न्यू डस्टर की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दरअसल, कंपनी ये कार 26 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के बाद ये देश भर के शोरूम पर पहुंचने लगेगी। इसे कंपनी अपने इंटरनेशनल मॉडल डेसिया के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। कंपनी के नए इंटरनेशनल गेम प्लान 2027 में एक नई 7-सीटर SUV और विकासशील बाजारों के लिए एक बजट-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक सिटी कार शामिल है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, मारुति विक्टोरिस स होगा। 2026 न्यू रेनो डस्टर एक्सटीरियरनई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। इसमें रेनो बैजिंग के साथ ग्रिल लगाई...