नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लाखों यात्रियों की भीड़ को यात्री सुविधा शिविर के माध्यम से नियंत्रित करने में रेलवे को कामयाबी मिली है। इस सफलता को देखते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देश के 76 रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा शिविर विकसित करने की योजना को मंजूरी दी है। मंत्री ने आगामी होली पर्व से पहले इन्हें तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते फरवरी माह में हुए जानलेवा हादसे के बाद यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थायी यात्री सुविधा शिविर बनाने के निर्देश दिए गए थे। दीपावली पर्व से पहले ही महज चार माह के भीतर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल विकास भूमि प्राधिकरण ने लगभग 7 हजार लोगों की क्षमता वाला यात्री सुविधा शिविर तैयार कर लिया...