नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- देश के 7-सीटर MPV सेगमेंट में मारुति अर्टिगा का एक तरफा दबदबा बना हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले 7 महीने के दौरान अर्टिगा की 1,13,322 यूनिट बिक चुकी हैं। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहने वाली टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस / क्रिस्टा की 64,678 यूनिट बिकीं। यानी इन दोनों के बीच 48,644 यूनिट का अंतर रहा। हालांकि, इस लिस्ट में 10वें नंबर पर रहने वाली महिंद्रा मराजो सबसे कमजोर मॉडल रही। इसकी महज 254 यूनिट ही बिकी हैं। सबसे कम बिक्री के बाद भी इसे 123% की सालाना ग्रोथ मिली। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस जैसे मॉडस से होता है। महिंद्रा मराजो की फाइनेंशियल ईयर 2026 की बात करें तो अप्रैल में 6 यूनिट, मई में 4 यूनिट, जून में 17 यूनिट, जुलाई में 176 यूनिट, अगस्त में 46 यूनिट, सितंबर मे...