गढ़वा, दिसम्बर 15 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के चौरिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह आयोजित कर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्मी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी, अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा, थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष गोरखनाथ ने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले प्रधनमंत्री होते तो आज देश का कई मुद्दा नहीं रहता। कश्मीर का मुद्दा रह जाने के कारण देश के कई जवानों को शहीद होना पड़ रहा है। सरदार वल्लभ भाई देश को एक करने के लिए छोटे-छोटे राजाओं को एक सूत्र में पिरोने का काम किया और 562 रजवाड़ों को जोड़ने का काम किया। सरदा बल्लभ भाई पटेल गरीब किसान के घर में जन्म...