नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनेंगे। सीजेआई बी.आर. गवई ने सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए, केंद्र सरकार से उन्हें देश के 53वें सीजेआई नियुक्त करने की सिफारिश की है। मौजूदा सीजेआई गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत पद्भार ग्रहण करेंगे और इस पर उनका कार्यकाल 9 फरवरी, 2027 को खत्म हो जाएगा। हरियाणा के हिसार जिले में 10 फरवरी, 1962 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने एक छोटे शहर में वकालत से अपनी कॅरियर की शुरुआत की और देश के सर्वोच्च न्यायिक पद तक पहुंचे। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कई उल्लेखनीय फैसले लिखने वाले न्यायमूर्ति सूर्यकांत 5 अक्तूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश ह...