धनबाद, मई 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी देश के 446 अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। कोल इंडिया के एचओडी, मेडिकल डॉ समिता पॉल बनर्जी की ओर से कोयला कर्मियों के इलाज के लिए इंपैनल (सूचीबद्ध) अस्पतालों की सूची को अपडेट कर जारी किया गया है। सूचीबद्ध अस्पतालों की पिछली सूची के स्थान पर सेवानिवृत्त अधिकारियों, गैर अधिकारियों, उनकी पत्नी, सीआईएल, उसकी सहायक कंपनियों के मौजूदा कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के उपचार के लिए अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। सूचीबद्ध सभी अस्पताल शहर में लागू सीजीएचएस दरों या अस्पतालों की अपनी दरों के अनुसार, जो भी कम हो, उपचार प्रदान करेंगे। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) द्वारा समय-समय पर लागू और स्वीकृत दरों के अनुसार विशिष्ट शहर...