बरेली, दिसम्बर 25 -- बरेली। सीएसआईआर-अरोमा मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है। इस मिशन से जुड़े बरेली के अरोमैटिक एंड एलाइड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव मित्तल ने बताया कि अरोमा मिशन के कारण देश के करीब 40 हजार किसानों को वह प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं। यह मिशन किसानों की आय दोगुनी करने में पूर्णतया सहायक है। गौरव मित्तल ने बताया कि उनकी कंपनी करीब 12 साल से इस मिशन से जुड़ी हुई है। इसके तहत वह किसानों से विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती कराते हैं, जिसका उपयोग सुगंधित प्रसाधन बनाने में किया जाता है। इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार आदिवासी क्षेत्रों, पूर्वोत्तर राज्यों और कश्मीर में लैवेंडर आदि की खेती कराई जाती है। इसके लिए वैज्ञानिकों...