वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा सोमवार से देशभर के 341 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा में 18,093 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा भवन में हुई परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति रही। सभी 1065 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे। परीक्षा में देरी होने पर परीक्षा नियंत्रक ने कई केंद्रों को चेतावनी भी जारी की। सोमवार को पहले दिन की परीक्षा में शास्त्री अनिवार्य विषय के साथ आचार्य के मुख्य प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित हुई। सुबह 8 से 11 बजे की पाली में हुई परीक्षा देशभर के केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों से संपर्क कर अपडेट लिए जा...