नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के लिए एक कार लॉन्च के बाद से ही लगातार शानदार सेल्स दर्ज कर रही है। ये कार दुनियाभर में 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट की बिक्री का सफर तय कर चुकी है। वहीं, देश के अंदर इसकी 34 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। मारुति की इस कार का नाम वैगनआर है। दरअसल, वैगनआर की इस शानदार सेल्स के साथ कंपनी ने देश के अंदर 3 करोड़ यूनिट का माइलस्टोन पार कर लिया है। बता दें कि वैगनआर को भारतीय बाजार में 1999 में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,98,900 रुपए है। चलिए एक बार वैगनआप के सफर पर नजर डालते हैं।मारुति वैगनआर का इतिहास >> भारतीय बाजार में मारुति ने पहली जनरेशन की वैगनआर 1999 में लॉन्च की थी। इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स था। इसे बहुत ज्यादा स्पेस और पावर विंडो जैसे ...