नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। देशभर में कुल महिला सांसदों और विधायकों में से 28 फीसदी आपराधिक छवि वाले हैं। इसका खुलासा, भारत निर्वाचन आयोग में महिला सांसदों और विधायकों द्वारा पेश हलफनामों के विश्लेषण से हुआ है। हालांकि राजनीति में शिक्षित और समृद्ध महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है। भारतीय चुनाव और राजनीति पर निगरानी रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में चुनाव के वक्त दाखिल देशभर के कुल 513 महिला सांसदों/ विधायकों में से 512 के हलफनामों का विश्लेषण करके एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 143 यानी 28 फीसदी महिला सांसदों /विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इतना ही नहीं, इनमें से 78 यानी 15 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर...