बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। ऑपरेशन पराक्रम के दौरान अपने दोनों पैर और एक हाथ खोने वाले लांस नायक दीपचंद बुधवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने दिव्यांगों विशेषकर दिव्यांग सैनिकों के कल्याण के लिए और अधिक कार्य करने पर बल दिया। निजी संस्थाओं से उन्हें गोद लेने की अपील भी की। लांस नायक दीपचंद गुरुवार को माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल होने बरेली आये हैं। समारोह के दौरान उनका विशेष सम्मान किया जाएगा। बुधवार शाम पीलीभीत बाईपास स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपना जीवन हर वक्त देश को समर्पित करने के लिए तैयार रहता है। मगर, कई बार महसूस होता है कि देश की जनता उस सैनिक के बारे में इतना नहीं सोचती है। मैं साढ़े छह फिट का जवान था। बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद डॉक्टरों ने मुझ...