नई दिल्ली, मई 22 -- बीकानेर, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हम एक साथ देश के करीब 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। देश ने इन स्टेशनों को अमृत भारत नाम दिया है। ऐसे 103 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है। मोदी ने पलाना (देशनोक) में आयोजित एक कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक पुनर्विकसित अमृत स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि आज विकसित भारत के निर्माण के लिए देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। हमारे देश की सड़कें आधुनिक हों, हमारे देश के एयरपोर्ट आधुनिक हों, हमारे यहां रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसक...