कौशाम्बी, अगस्त 5 -- व्यापारी संगठन की ओर से मूरतगंज में मंगलवार को सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि व नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर और जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता पहुंचे। व्यापारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जीएसटी को सरल करने की जरूरत है, ताकि व्यापारी सही से व्यापार कर सके। सरकार की जीडीपी तो बढ़ रही है पर व्यापारी की आय नहीं बढ़ रही है। व्यापारी के लिए लोन प्रतिशत कम होना चाहिए। देश के 11 करोड़ व्यापारी के लिए खुदरा व्यापार मंत्रालय का गठन होना चाहिए। अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों को संगठित होने की जरूरत है। जिससे चुनावों में वैश्य एकता का परिचय दिखाई दें। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने राज्यमंत्री से व्यापारि...