खगडि़या, जून 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में पिछले 11 वर्षो से हर क्षेत्र में कार्य किया गया है। हर व्यक्ति के हितों का ख्याल रखकर केन्द्र सरकार द्वारा योजनाएं संचालित की गई है। यह बातें भाजपा नेता सीए अनुज कुमार द्वारा शहर के बाजार समिति मैदान स्थित एफसीआई गोदाम में काम कर रहे कामगारों के बीच आयोजित चौपाल कार्यक्रम के दौरान शनिवार को कही। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सीए अनुज कुमार की टीम के द्वारा चौपाल लगाया गया। इस दौरान सीए अनुज ने सभी कामगारों की समस्याओं को सुना। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की योजनाओं से जनमानस को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। साथ ही एफसीआई गोदाम में काम क...