चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में अपने अपने कार्यस्थल में गुरुवार को रेलवे कर्मचारी एवं अधिकारियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय में डीआरएम तरुण हुरिया सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्मिक विभाग के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा, डीपीओ अमरेंद्र नाथ मिश्र सहित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वाणिज्य विभाग, वित विभाग, एस एंड टी सहित समस्त विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्त...