बुलंदशहर, अगस्त 9 -- नरौरा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय नगला सुमाली में छात्राओं ने देश के सैनिकों के नाम विद्यालय में राखियां बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर लक्ष्मीकांत पांडेय के माध्यम से देश के सैनिकों को भेजी हैं। इनमें छात्राएं भारती कुमारी, रेनू कुमारी, महक कुमारी, इच्छा कुमारी, ज्योति कुमारी, लवली कुमारी, छवि कुमारी, हिमांशी कुमारी, रिचा कुमारी, दिव्या कुमारी, नैना कुमारी, भावना कुमारी, ज्योति कुमारी, ट्विंकल कुमारी एवं लवली कुमारी ने राखियां बना कर देश के सैनिकों के सलामती और खुशहाली के लिए राखियां बनाकर भेजी हैं। शिक्षक सोमेंद्र कुमार, संजीव कुम और सरला ने राखी के महत्व को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...