भदोही, दिसम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। जिला उपभोक्ता आयोग की ओर से सशस्त्र झंडा दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर 1730 रुपया जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय भदोही में बुधवार को जमा कराया। बता दें कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने सात दिसंबर को सशस्त्र झंडा दिवस पूरे प्रदेश में बनाने का निर्देश दिया है। झंडा विक्रय में प्राप्त होने वाली धनराशि भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके स्वजनों के कल्याण में खर्च किया जाएगा। जिला उपभोक्ता आयोग ने भी पहल की है। प्रतीक झंडे एवं कार झंडे का विक्रय जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार डे के निर्देश पर किया गया। न्यायाधीश संजय कुमार डेके द्वारा पांच सौ अनुदान स्वरूप देकर स्वयं शुरूआत की गई। उसके बाद आयोग की महिला सदस्य एवं पुरुष सदस्यों ने भी पहल किया। जिला उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया क...