जमशेदपुर, मई 13 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में उपायुक्त अनन्य मित्तल से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने 200 कांग्रेसियों को देश के सीमावर्ती जिलों में सेवा देने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने डीसी को इस आशय का मांग पत्र भी सौंपा।जिला अध्यक्ष दुबे ने कहा कि देश की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति विशेषकर भारत एवं पाकिस्तान के मध्य विगत दिन बढ़ते तनावपूर्ण वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस के मध्य सुरक्षा, जागरूकता एवं आपदा-प्रबंधन की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन और अधिक प्रासंगिक होती जा रही है। ऐसे संवेदनशील समय में, जब राष्ट्र के समक्ष संभावित आपात परिस्थितियों की आशंका बनी हुई है, समाज के प्रत्येक जागरूक नागरिक का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन क...