बलरामपुर, मई 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सनातन जागृति मंच तुलसीपुर के संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को सौपा है। ज्ञापन को कहा है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए कायरता पूर्ण कृत्य का हमारी सेनाओं ने जिस तरह मुंह तोड़ जवाब दिया है उससे पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। यह पहली बार नहीं है कि जब हमारी सेना ने पाकिस्तान को अपने सौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए उसके घमंड को चकना चूर किया हो। हमारी नारी शक्ति ने इस अभियान की अगुवाई कर यह दिखा दिया कि जब देश मुसीबत में हो तो हम भी किसी से कम नहीं हैं। लेकिन देश को तोड़ने वाले कुछ गंदी मानसिकता के लोग इसे जाती और धर्म से जोड़कर हमारी शक्ति को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अक्षम्य है। दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि सोफिय...