बदायूं, सितम्बर 19 -- केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कांग्रेस एवं सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। आज का भारत किसी से डरने वाला भारत नहीं है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अवंतीबाई लोधी छात्रावास में गुरुवार को पत्रकार वार्ता की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत किसी भी परमाणु धमकी में आने वाला भारत नहीं है। भारत की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है। राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी की बातों को उनकी पार्टी के नेता भी बहुत गंभीरता से लेते नहीं हैं। वह न जाने बड़बोले पन में क्या-क्या बोल जाते हैं और बाद में कोर्ट से माफी मांगते हैं। लगातार राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव...