पीलीभीत, अप्रैल 23 -- देश के तमाम टाइगर रिजर्व में घूम चुके अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात छायाकार सुधीर शिवराम ने पीटीआर को देश का उत्कृष्ट टाइगर रिजर्व बताया है। उनके क्लिक और बारीक नजरों से पीलीभीत टाइगर रिजर्व को अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिलना अब तय है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पहुंचे अंतरराष्ट्रीय छायाकार सुधीर शिवराम ने बताया कि पूर्व में यहां आकर हमनें भ्रमण किया था सैलानी हो या आम लोग हर कोई नया तलाश रहे हैं। नए जमाने के चार्म के बीच पीटीआर में जैव विविधता की बात हो अथवा हरियाली जंगल और जल स्त्रोत। सभी कैटेगरी में पीटीआर बेस्ट है। 23 से 27 अप्रैल के बीच जंगल और इन हाउस कार्यशाला में शिवराम नवोदित छायाकारों को क्लिक की बारिकियां और एंगिल बताएंगे। बताया कि 18 प्रतिभागियों की तरफ से आवेदन किया जा चुका है। इसमें नए नए एंगिल और ...