लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्तर प्रदेश के पांच शहरों लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर आगरा और नोएडा को स्थान दिया है। लखनऊ ने देश के टॉप तीन शहरों में स्थान प्राप्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में सम्मानित करेंगी। केंद्रीय मिशन निदेशक और संयुक्त सचिव स्वच्छ भारत मिशन रूपा मिश्रा ने इस संबंध में नगर विकास विभाग को पत्र भेज दिया है। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक टॉप थ्री में स्थान प्राप्त करने पर लखनऊ को राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। विशेष कटेगरी में प्रयागराज और गोरखपुर को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रयागराज में इस साल महाकुंभ का आयोजन हुआ था और इसमें करीब 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के...