गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानेसर स्थित मारुति प्लांट में देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। 45 एकड़ में बनाए गए टर्मिनल से हर साल साढ़े चार लाख कारें मालगाड़ियों के माध्यम से बाहर भेजी जाएंगी। आईएमटी मानेसर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट में स्थापित यह टर्मिनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत तैयार किया गया है। भारत में विश्व स्तरीय लॉजिस्टिक्स नेटवर्क विकसित करने की दिशा में एक बड़ी योजना है। इस पूरी परियोजना पर एक लाख 17 हजार 91 मिलियन रुपये की लागत आई है। इसमें हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 55.4 प्रतिशत, एचएसआइआइडीसी की 19 प्रतिशत और गुरुग्रा...