मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। देश के सबसे अधिक प्रदूषित 50 जिलों में मुजफ्फरपुर शामिल है। इसी माह सेटेलाइट के जरिए किए गए पीएम 2.5 के स्तर आकलन में यह स्थिति सामने आई है। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक प्रदूषण वाले 50 जिले 11 राज्यों के हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लागू राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (एनएएक्यूएस) के पैमाने पर बिहार के 38 में से 37 जिलों में प्रदूषण की स्थिति खराब है। मुजफ्फरपुर समेत सूबे के सात जिले बेहद खराब स्थिति की श्रेणी में हैं। तीन साल पहले दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में मुजफ्फरपुर 20वें नंबर पर था। पिछले साल भी राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में तीन से 10 लाख आबादी वाले 43 शह...