दरभंगा, जून 26 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। सूबे के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज ही के दिन 50 वर्ष पूर्व 1975 में कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र का अपमान करते हुए आपातकाल लागू किया। संविधान के मूलभूत अधिकारों और स्वतंत्र संस्थाओं को राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुचल दिया गया। ये बातें उन्होंने बुधवार को डीएमसीएच ऑडिटोरियम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि यह काला अध्याय हमें लोकतंत्र की सतर्कता और संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा की सीख देता है, जिसे भाजपा दृढ़ता से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। 50 साल पहले लगाया गया आपातकाल केवल एक निर्णय नहीं था, यह हमारे संविधान पर सीधा प्रहार था। आज के हर युवा ...