बलिया, फरवरी 15 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा (माले) का 14वां राज्य सम्मेलन शनिवार को सिकंदरपुर में नगरा रोड स्थित तुलसी पैलेस में शुरू हुआ। दो दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 400 से अधिक प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र के शुरू में वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता मुख्तार अहमद ने झंडारोहण किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अमरीका द्वारा हथकड़ी लगाकर 104 भारतीयों को अपने सैनिक जहाज से वापस भेजना देश की जनता और राष्ट्रीय स्वाभिमान पर हमला है। एक ओर जहां कोलंबिया जैसे छोटे देश इस अपमानजनक व्यवहार का विरोध कर रहे है, वहीं हमारे प्रधानमंत्री अमरीका में जाकर अपना समर्थन दे आते हैं। मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान हुए समझौतों का जिक्र करते हुए...