जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- पहलगाम हमले के विरोध में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पाकिस्तान से व्यापार बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही क्विक कॉमर्स एवं ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने तथा इन कंपनियों पर 28% जीएसटी लगाने की मांग सरकार और जीएसटी काउंसिल से की है। यह फैसला और मांग कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की 25 और 26 अप्रैल को भुवनेश्वर में संपन्न उस बैठक में लिया गया, जिसमें देश भर के 26 राज्यों के 200 से अधिक व्यापारिक नेता शामिल हुए। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल और राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मीटिंग में पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव में सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से पहलगाम में आतंकी घटना की कड़...