वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में भौतिकी विभाग में इंडियन नेशनल यंग एकेडमी ऑफ साइंस के सदस्य एवं आईआईटी बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने 'विज्ञान के क्षेत्र में कॅरियर के अवसर' पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में नवीन प्रयोगों और उनका व्यावहारिक उपयोग बताया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज भारत अपने वैज्ञानिकों की प्रतिभा और नवाचारों के बल पर विश्व मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विज्ञान स्नातकोत्तर विद्यार्थी भारत सरकार के विभिन्न वैज्ञानिक मिशनों, अंतरिक्ष अनुसंधान, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, औद्योगिक क्षेत्रों तथा देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने जिंक और लीथियम बैटरी पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्रों को नए अनु...