बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का गोरक्ष प्रांत का वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन रविवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी रिठिया बस्ती में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि बिग्रेडियर गोविन्द मिश्रा, प्रदेश की महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष प्रीति त्रिपाठी और विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ रिटायर कर्नल केसी मिश्रा ने किया। उद्घाटन सत्र में डॉ. रंजना अग्रहरि ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के दस प्रशासनिक जिलों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग लिया। मुख्य अतिथि बिग्रेडियर गोविन्द मिश्रा कहा कि परिषद देश के विकास और निर्माण में पूर्ण रूप से सक्रिय है। उन्होंने गोरक्षप्रांत के सभी पूर्व सैनिकों को उच्च दर्जे का अनुशासन व प्रशासन मे...