हाथरस, मई 25 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के आवास पर वैश्य समाज की दीक्षा वार्ष्णेय पुत्री चन्द्रेश वार्ष्णेय का आई आई टी मद्रास मैं पी एच डी के लिए व कुशाग्र वार्ष्णेय पुत्र प्रबीन वार्ष्णेय डौबी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा का सिक्योरिटी एनालिस्ट फ्लूइडैक कम्पनी गुङगांव में सिलैक्शन होने पर उनका पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेत्री मंजू गुप्ता ने कहा कि आज वैश्य समाज की महिलाएं भी सभी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर आकर देश के निर्माण व विकास में बराबर का सहयोग कर रही हैं। इसी के चलते होनहार वैश्य समाज की बेटी तथा बेटा का स्वागत करते हुई हम गर्व महसूस कर रहे हैं। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, गिरीश मोहन गुप्ता, प्रबीन वार्ष्णेय, ...