मुजफ्फर नगर, जून 1 -- शुकतीर्थ स्थित त्यागी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी अश्वनी त्यागी ने समाज की ऐतिहासिक धरोहर के सौंदर्यीकरण एवं नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। साथ ही एक नए भवन का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। शिक्षा, साहित्य, प्रशासन, राजनीति और स्वतंत्रता आंदोलन में समाज की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का नाम महावीर त्यागी ने प्रस्तावित किया था। एमएलसी ने युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा और सेवा की ओर बढ़ने की अपील की। अश्वनी त्यागी ने कहा कि यदि समाज को दिशा देनी है तो हर व्यक्ति को 10 बच्चों को गोद लेकर उन्हें शिक्षित करना चाहिए। सेवानिवृत्त लोग अपने जीवन के ...