रुडकी, दिसम्बर 9 -- कस्बे स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक तेजपाल सिंह पंवार की स्मृति में निर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन मंगलवार को उनकी पत्नी चंपा देवी और बेटे दिनेश पंवार ने किया। कार्यक्रम के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर चार छात्राओं को छह-छह हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। साथ ही कॉलेज की सभी छात्राओं को फल भी वितरित किए गए। चंपा देवी ने कहा कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल और सेना जैसे क्षेत्रों में लड़कियाँ नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। चंपा देवी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, कमलेश पंवार, हेमलता, सारिका, सुदेश, अलका देवी, ज्योति, पंकज, सुरेश...