बोकारो, जनवरी 28 -- केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारास्वामी और राज्य मंत्री, भारी उद्योग व इस्पात मंत्रालय भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने सोमवार को संयुक्त रूप से बोकारो स्टील प्लांट का दौरा कर प्लांट की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्लांट भ्रमण के दौरान उन्होंने बीएसएल के कोक ओवन एंड कोक केमिकल्स, सिंटर प्लांट-2 परियोजना स्थल, ब्लास्ट फर्नेस नंबर-2 एवं हॉट स्ट्रिप मिल जैसी प्रमुख इकाइयों का निरीक्षण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही ऑक्सीजन निर्माता कंपनी मेसर्स आइनॉक्स की ओर से निर्मित 2150 टन प्रतिदिन क्षमता के एयर सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा स्टील सेक्टर देश के विकास को गति देने का काम कर रही है। यह सेक्टर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगद...