लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ देश के विकास में बाधा नहीं बनेगा। भारत इस कठिनाई से और अधिक मजबूत होकर उभरेगा। यह बात भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कही। वह रविवार को गोमतीनगर स्थित दयाल गेटवे में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) की लखनऊ शाखा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी 'जागृति को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति को 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) हमारा सहायक उपकरण है, न कि हमारा प्रतियोगी। हम एआई की मदद से अपने दैनिक कार्यों को आसान बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट राष्ट्र निर्माण में भागीदार हैं। आईसीएआई लखनऊ...