गढ़वा, मार्च 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) में समाज कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग, स्पीच, एसे राइटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो सौ छात्राओं, उनके माता-पिता और पहली बार बच्ची को जन्म देने वाली एक सौ माताओं को भेंट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीसी शेखर जमुआर ने कहा की बेटी, बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हमारे देश में सार्थक हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में देश की बेटियां अपनी सहभागिता निभा रही हैं। देश के विकास में बेटियां बढ़ चढ़कर समान रूप से सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारा की आवश्यकत...