सोनभद्र, अगस्त 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। विकास भवन स्थित डिस्ट्रिक्ट पंचायत रिसोर्स सेंटर में मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास सूचकांक योजना को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित कार्यों का क्रियान्यवन ग्राम पंचायत स्तर पर कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि देश के विकास में ग्राम पंचायत की अहम भूमिका होती है। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन मजबूती से होना चाहिए। विकास संबंधी कार्य मानक एवं गुणवत्तापरक होना चाहिए। सभी विभाग ग्राम पंचायत स्तर पर खुली बैठक कराकर विभागीय कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कराएं और गांव के विकास में अपनी...