गाज़ियाबाद, जून 27 -- गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन गाजियाबाद चैप्टर की ओर से शुक्रवार को एमएसएमई आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ विषय पर एमएसएमई दिवस मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा देश के विकास में एमएसएमई की बड़ी भागीदारी है। इस सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए कई सरकारी योजना चला रही है, जिनका लाभ उद्यमी ले रहे है। संजयनगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि आईआईए अपनी सेवा और गतिविधियों के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए कई पहल करा रहा है। इसमें कारोबारी माहौल में सुधार, नए उत्पादों तथा सेवाओं के नवाचार व विकास को प्रोत्साहित करना, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना, घरेलू एवं वैश्विक दोनों तरह बाजारों में कारोबार के अवसर पैदा करना ...