बेगुसराय, मई 5 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश के विकास में उद्योग-धंधों व उद्यमियों की भूमिका अहम है। राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही रोजगार सृजन के मामले में भी इन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता है। इस लिहाज से बैंक के स्तर से भी ऐसे उद्यमियों को हरसंभव वित्तीय सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। ये बातें सोमवार को सिंघौल के समीप आयोजित रिसोर्स, एमएसएमई एंड एग्री कार्निवल में उद्यमी लाभुक को चेक प्रदान करते हुए यूको बैंक के जोनल हेड श्वेत प्रकाश कच्छप व उप महाप्रबंधक देवाशीष नायक ने कहीं। उन्होंने बताया कि यूको बैंक की सभी शाखाओं में 21 अप्रैल 2025 से 26 मार्च 2026 तक 'रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवल मनाया जा रहा है। इस कार्निवाल के प्रथम पखवारे में यूको बैंक के बेग...