एटा, मई 7 -- मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की जब हम बात करते हैं तब हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत को सशक्त बनाने की सोच रखते हैं। इससे देश में बनने वाली सरकार को विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरा समय मिल सके। बार-बार चुनाव होने से देश में आचार संहित लागू होती है। सरकारी तंत्र को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को जनेश्वर मिश्र सभागार में आयोजित भाजपा के एक राष्ट्र और एक चुनाव कार्यक्रम में यह उदगार प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री संदीप सिंह ने व्यक्त किये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एक राष्ट्र और एक चुनाव को लागू करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए पार्टी जनजागरूकता के लिए जनपद, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करेगी। जिससे इस...