रुडकी, सितम्बर 29 -- खानपुर स्थित दुर्गा कॉलोनी में जिला पंचायत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास की शुरुआत उसके गांवों से होती है। गांवों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचे इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में 40 लाख की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास करते हुए जिला किरण चौधरी ने कहा कि कालोनीवासियों की मांग पर इस कार्य के बाद अगले कार्यों के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि गांव से शहर की तरफ जो पलायन हो रहा था उसमें कमी आयी है और शहर से ज्यादा गांव में सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...