देहरादून, नवम्बर 26 -- एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता, उसके संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का कार्यक्रम का सामूहिक वंदेमातरम् गायन कर शुभारंभ किया गया। राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता, उसके संरक्षण और उसमें निहित मूल्यों और कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय नागरिक का दायित्व है कि वह संविधान का सम्मान करें और देश के विकास में सहभागी बने। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्राची जुयाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करते हैं और उन्हें एक जिम्मेदार न...