दरभंगा, जून 30 -- दरभंगा। भारतीय डाक कर्मचारी संघ का मजदूर संगठन देश हित में समर्पित ऐसा संगठन है जो श्रमिक इकाइयों के माध्यम से मजदूरों के उत्थान तथा कल्याण के लिए सदैव समर्पित है। कोरोना जैसे आपदा के समय में जिस तरह से इस संगठन ने पीड़ितों की सेवा की वह इस संगठन की सोच तथा कार्यशैली का श्रेष्ठ उदाहरण है। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने डाक कर्मचारी संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय अधिवेशन का रविवार को उद्घाटन करते हुए कही। दरभंगा पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर सभागार में संघ के संजय सिन्हा की अध्यक्षता तथा केशव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. ठाकुर ने उत्तर बिहार के पोस्ट मास्टर जेनरल पवन कुमार सिंह, उत्तर जोन के महासचिव आनंद कुमार पाल, संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला आदि पदाधिकारियों के साथ अधिवेशन...