बहराइच, मई 6 -- बुधवार को जिले भर में मॉक ड्रिल करके लोगों को जानकारी दी जाएगी। नागरिक सुरक्षा का अभ्यास करवाया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन भी बजाया जाएगा। ताकि लोगों को यह पता चल सके कि हवाई हमला होने पर कैसा सायरन बजता है। इसके अलावा मॉक ड्रिल में हमला होने पर शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों और संयंत्रों को छिपाने का भी अभ्यास करवाया जाएगा। रिहर्सल के दौरान सड़कों पर सभी वाहनों को लाइटें बंद करके रोक दिया जाएगा। घरों से बाहर जरा सी भी लाइट बाहर ना दिखे, ऐसे उपाय करना सिखाया जाएगा। इससे पहले युद्ध के समय लोगों के घरों की खिड़कियों और रोशनदान को काले कपड़े से बंद करवा दिया गया था ताकि रात में आबादी वाले क्षेत्रों की रोशनी बाहर नहीं जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...