वाराणसी, मार्च 16 -- वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाजी नगर कॉलोनी महमूरगंज स्थित उद्यान में एक अस्थाई स्विमिंग पूल बनाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। इस दौरान होली के पारम्परिक गीतों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। गुलाब के फूलों की बौछार ने भाईचारे और सद्भाव की अनुभूति कराई। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और सशक्त बनाने का आह्वान किया। कहा कि देश के विकास और जनकल्याण के लिए हमें संगठित होकर काम करना होगा। कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.दयाशंकर मिश्रा दयालु, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक सुशील सिंह, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी धर्मे...