हाथरस, जून 30 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता रविवार को सिकंदराराऊ मंडल में मां भारती के अमर सपूत, एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान के प्रणेता श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक बीरेन्द्र सिंह राणा और भाजपा के पदाधिकारियों ने उनके छवि चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर मौजूद भाजपाइयों को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और स्वदेशी नीतियों के प्रति उनका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम मन की बात को सभी पदाधिकारियों के साथ सुना। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता , मंडल अध्यक्ष मुकुल गु...