जहानाबाद, अगस्त 13 -- अरवल नगर मण्डल में भाजपा द्वारा निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा अरवल, निज संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत अरवल के नगर मण्डल में भाजपा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा भाजपा नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री की अगुआई में बैदराबाद बाजार से निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के खूब नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि देश के लिए सब कुछ बलिदान करने वाले वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पार्टी तिरंगा यात्रा व आजादी से जुड़ी स्मृतियों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ा रही है। यह तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता दिवस से चार दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोज...