गिरडीह, जुलाई 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा जिला गिरिडीह के द्वारा भाजपा जिला कार्यालय हरिचक रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे एवं संचालन जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह उपस्थित रहे। मौके पर पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राष्ट्रवादी नेता, शिक्षाविद् और विचारक थे। जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि उनका...